नागपूर के "विदर्भ  हिंदी साहित्य  संमेलन मे खादी ग्रामोद्योग की भव्य प्रदशर्नी

नागपूर के "विदर्भ  हिंदी साहित्य  संमेलन मे खादी ग्रामोद्योग की भव्य प्रदशर्नी
-------------------------------------
नागपूर:-दि. 26डिसें.(सविता कुलकर्णी):-दिनांक 27.12.19  से 20.01.20 तक भव्य राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी  का आयोजन " विदर्भ हिन्दी साहित्य संम्मेलन, झांसी राणी चौक, नागपूर मे किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उदघाटन संदिप जोशी महापौर, महानगर पालिका, नागपूर द्वारा दिनांक 27.12.19 को शाम  5.00 बजे किया जा रहा है। प्रदर्शनी कार्यक्रम के अध्यक्ष रविंद्र ठाकरे जिला अधिकारी, नागपूर से रहेंगे।इस कार्यक्रम में उदघाटक नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री, सुक्ष्म लघु  और माध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन पर विभागीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, नागपूर की ओर से खादी संस्था सामुदायिक सेवा संस्था आंधळगाव जिला भंडारा द्वारा  किया गया है।


       डाँ.सी.पी. कापसे, निदेशक, विभागीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग नागपूर द्वारा अवगत कराया गया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना, खादी एवं ग्रामोद्योगो उत्पादों का प्रचार प्रसार करना, तथा गुणवत्ता सुधार करना नये-नये डिझाईनो मे तैयार खादी वस्त्रों को नवयुवकों तक पहुचाना तथा दुरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में बसे कामगारों को खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों के माध्यम से लाभान्वित करना है। उक्त प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योगी इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री भी की जायेगी। जिससे भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार सृजन कार्यक्रम मे और अधिक वृद्धि होना सुनिश्चित  है।.ऐसी जानकारी खादी ग्रामोद्योग के निदेशक डाँ.कापसे ने पत्रपरिषद मे दी।