नागपूर के आयुध निर्माण में हुआ " संवाद -2020"...चेअरमन हरी मोहन
-------------------------------------
नागपूर:-(सविता कुलकर्णी):- नागपूर के इतिहास में आयुध निर्माण में संगठन का 219 वर्ष का इतिहास रहा है। इस संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 11 और 12 जनवरी,2020 को नागपूर स्थित राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी अंबाझरी मे आयुध निर्माणियों ने सभी वर्ग के कर्मचारियों के प्रथम संगोष्ठी का आयोजन किया है। इस संगोष्ठी का नाम "संवाद-2020" है। यह संगोष्ठी "संवाद-2020" यह उन मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो आयुध निर्माणियों के परिवर्तन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह निर्माणी संपूर्ण भारत में तरह-तरह के देश में फैला हुआ है। पिछले कुछ समय से युद्ध का requirement आम कोर्स बदल रहा है। अम्यूनेशन ,वेपन के केस मे हार्ड वेअर रक्षा सेना के लिए बनाते हैं। इस वेपन बहुत सारे बदलाव हो रहे है। ऐसी जानकारी संगोष्ठी के दरम्यान "संवाद-2020" मे आयुध निर्माणी के चेअरमन हिरा मोहन इन्होंने दी।
आयुध निर्माणि के कामगारों के लिए किस प्रकार के क्वालिटी उपकरण का कैसे अच्छा करेंगे इस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। हम अपनी कार्यशैली मे बदलाव करेंगे और सरकार के निर्णय का पालन करेंगे ऐसा वक्तव्य भी हरी मोहन ने अपने संगोष्ठी संवाद में कहा। सबसे प्रथम गन मे धनुष गन का निर्माण हुआ है। अभी तक पूराने तरिके से काम हो रहा था। अभी 133 mm आँर्डनरी गन की मारक क्षमता बढाने के लिए 155mm की बढत गन की रेंज बढाई गई है। आयुध निर्माण में नये 300 गन का आँर्डर मिला है। उसे रक्षा प्रदर्शन में सेना को दिया जायेगा।
उसी प्रकार 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक एक्सपो प्रदर्शन में ए.के. 47,कार्बन गन को भी इस प्रदर्शन में रखा जायेगा। वैसे भी भी इस प्रदर्शन के दौरान 100 प्रकार विविध प्राँडक्ट भी रखें जायेंगे। कुछ मुख्य मुद्दे भी इस संगोष्ठी संवाद में रखे गए। उदा. नये परिवेश की चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्पादन की गुणवत्ता, ब्रांडिंग, प्रतिस्पर्धात्मकता लाभ हेतु गुणवत्ता मे सुधार को प्राथमिकता देना, लागत प्रतिस्पर्धात्मकता को बढाना और कर्मचारियों से अविरत सीधा संवाद इ. मुख्य मुद्दों को शामिल किया गया था। इस दौरान सभी 41 देशों के लोगों की विशेष रूप से उपस्थिति रही। और इन सभी कर्मचारियों को महानिदेशक एवं आयुध निर्माणी बोर्ड के हरी मोहन ने संबोधित किया तथा साथ ही इन मुद्दों पर कर्मचारियों का ध्यान भी आकर्षित किया गया।