भारतीय सेना द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल 



भारतीय सेना द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण


पुणे :-    24 नवंबर 2020 को लगभग 1003 बजे भारतीय सेना ने ब्रह्मोस लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का कार-निकोबार द्वीप समूह से सफल परीक्षण किया। इस परीक्षण में ब्रह्मोस मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक लक्ष्य को सफलतपूर्वक धवस्थ किया I इस सफल परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने अपनी बेजोड़ घातक क्षमता और सटीक निशाना भेदने की


क्षमता का परिचय दिया।


    ब्रह्मोस मिसाइल एक इंडो-रशियन ज्वाइंट वेंचर है और भारतीय सेना की सबसे घातक और शक्तिशाली हथियार प्रणाली है I यह मिसाइल ध्वनि से 2.8 गुणा ज्यादा गति से अपने लक्ष्य पर प्रहार करने की क्षमता रखती है I ब्रह्मोस का भूमि पर हमला करने का संसकरण, 2008 से भारतीय सेना की सबसे महत्वपर्ण हथियार के रुप मे कार्यरत है।


    वर्तमान ब्लॉक III संस्करण का अभी तक चार बार सफलतापूर्वक परीक्षण हो चूका है। उन्नत क्षमता के साथ यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक की दूरी पर भी लक्ष्य को सटीकता से भेद सकती है I यह परीक्षण दुश्मन के अंदरुनी इलाको में सैन्य ठिकानों को तबाह करने के भारतीय सेना की क्षमता का महत्वूर्ण परिचायक भी है I परीक्षण के दौरान मौजूद सभी गणयमानाय सैन्य तथा सिविल अधिकारियों ने इस सफल परीक्षण से जुड़े सभी लोगों बधाई दी और उनकी प्रशंसा भी की ।